भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने लोकसभा में भागलपुर से घरेलू हवाई सेवा शुरू करने का मुद्दा उठाया. बुलो मंडल ने नियम 377 के अधीन लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिहार राज्य के भागलपुर को स्मार्ट सिटी घोषित की है. इस लिहाज से भागलपुर को सभी सुविधा उपलब्ध कराना केंद्र सरकार का दायित्व है. भागलपुर शहर देश के सभी बड़े शहर से रेल तथा सड़क मार्ग से जुड़ा है,
लेकिन हवाई मार्ग से अभी तक यह शहर नहीं जुड़ सका है. सांसद श्री मंडल ने कहा कि भागलपुर हवाई अड्डा का विकास व घरेलू विमान सेवा परिचालन को लेकर पहले भी यह मुद्दा उठा कर मैने केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. बिहार राज्य सरकार ने अपनी ओर से पहल करते हुए लैंडिंग चार्ज घटा कर मामूली शुल्क (सात हजार रुपये) कर दिया है.इसका डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है.
अब जरूरी है कि भारत सरकार विमान कंपनी को भागलपुर से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल करे. उक्त जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दी.