भागलपुर : मालदा से आनंद विहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन सोमवार से चलेगी. यह भागलपुर होकर गुजरेगी. अप और डाउन में दो-दो ट्रिप लगायेगी. मालदा से 20 व 27 मार्च और आनंद विहार से 21 व 28 मार्च को है. यह मालदा और आनंद विहार आने-जाने के दौरान भागलपुर में पांच मिनट के लिए रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में 19 कोच होंगे. मादला से खुलेगी सुबह 9.05 बजे : होली स्पेशल ट्रेन का मालदा से खुलने का समय सुबह 9.05 बजे होगा और आनंद विहार से शाम 5.10 बजे.
अप में यह भागलपुर दोपहर 12.53 बजे, तो डाउन में शाम 6.45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन मालदा से भागलपुर, पटना, मुगलसराय, लखनऊ व गाजियाबाद होकर आनंद विहार जायेगी. इसका ठहराव भागलपुर सहित 20 स्टेशनों पर होगा. इसमें छह सामान्य कोच, सात स्लीपर, थ्री एसी के तीन, टू एसी के एक और दो एसएलआर कोच होंगे.