टेबलेशन के दौरान टीआर, मार्क्स फाइल का मिलान किया जा रहा है. ऐसे में काफी समय लग सकता है. इसके बाद ही रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी. 59 कॉलेजों में 15 से अधिक कॉलेजों के टीआर की जांच हो गयी है. फर्जी छात्र मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विवि कमेटी की जांच पूरी नहीं हो पायी है. कमेटी के सदस्य जांच को लेकर बार-बार टीआर, मार्क्स फाइल आदि कागजात की मांग कर रही है. टेबलेशन निदेशक से भी गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की जाती है. ऐसे में टेबलेशन के काम में देरी हो रही है. फर्जी छात्र मामले में विवि प्रशासन ने पांच दिनों में कमेटी से रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं हो पायी है.
Advertisement
रुका 40 हजार छात्रों का रिजल्ट
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि की पार्ट वन परीक्षा 2016 के टेबलेशन के दौरान टीआर में मिले 10 फर्जी छात्र के सामने आने के बाद विवि ने जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर फर्जी छात्रों के कारण 40 हजार आर्ट्स संकाय के छात्रों के रिजल्ट को रोक दिया गया है. पार्ट वन परीक्षा 2016 में […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि की पार्ट वन परीक्षा 2016 के टेबलेशन के दौरान टीआर में मिले 10 फर्जी छात्र के सामने आने के बाद विवि ने जांच शुरू कर दी है. दूसरी ओर फर्जी छात्रों के कारण 40 हजार आर्ट्स संकाय के छात्रों के रिजल्ट को रोक दिया गया है. पार्ट वन परीक्षा 2016 में साइंस के लगभग 15 हजार, कॉमर्स के 15 हजार व आर्ट्स के 40 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. विभिन्न कॉलेजों के आर्ट्स संकाय के टीआर, मार्क्स फाइल, एडमिट कार्ड की सघन जांच की जा रही है.
बोले टेबलेशन निदेशक: टेबलेशन निदेशक प्रो योगेंद्र ने बताया कि आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट ज्यादा सही व शुद्ध होंगे. कॉलेज की गड़बड़ी के कारण ही रिजल्ट पेंडिंग होते हैं. आर्ट्स संकाय में बहुत कॉलेजों ने परीक्षा फॉर्म, रजिस्ट्रेशन नंबर, अल्फा बेटिकली गड़बड़ी की है. ऐसे में विवि हरसंभव प्रयास कर रहा है कि आर्ट्स संकाय में भी रिजल्ट शुद्ध जारी किया जा सके. समय पर छात्रों को रिजल्ट दिया जाये. लेकिन लगातार टीआर में मिल रही गड़बड़ी से रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है. थोड़ा-बहुत रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है.
खुद निगरानी कर रहे हैं : वीसी – कुलपति प्रो क्षमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि प्रयास कर रहा है कि इस बार पार्ट वन का रिजल्ट सही व शुद्ध रूप से जारी हो. समय पर आर्ट्स का रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके, इसे लेकर खुद निगरानी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement