Advertisement
कहलगांव : पुलिस कस्टडी से दो अपराधी हुए फरार
कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र की महेशामुंडा पंचायत के साह टोला में 11 मार्च की रात दुकान में घुस कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधियों का इलाज कराने के बाद कहलगांव थाना लाने के दौरान पुलिस कस्टडी से दोनों अपराधी फरार हो […]
कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र की महेशामुंडा पंचायत के साह टोला में 11 मार्च की रात दुकान में घुस कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधियों का इलाज कराने के बाद कहलगांव थाना लाने के दौरान पुलिस कस्टडी से दोनों अपराधी फरार हो गये.
वृद्ध के साथ मारपीट कर मांग रहे थे पैसे : 11 मार्च की रात करीब 10 बजे महेशामुंडा के साह टोला में भोला साह (70) के घर का दरवाजा बिंदटोली के दो अपराधियों उधो बिंद उर्फ उधवा व गंगा उर्फ विष्णु बिंद ने खटखटाया. भोला साह ने सोचा कि गांव का ही कोई है. उसने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही दोनों उनकी दुकान में घुस गये. वे वृद्ध के साथ मारपीट करने लगे और पैसे मांगने लगे. लेकिन, पैसे नहीं होने पर दोनों वृद्ध से सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहने लगे.वृद्ध के इनकार करने पर अपराधियों ने कट्टे से उनकी पिटाई कर दी. बगल के कमरे में सोये भोला साह के दो बेटे रंजीत और कृष्णा जगे थे, लेकिन वे डर से कुछ नहीं बोल पा रहे थे. काफी देर तक जब अपराधी उनके पिता के साथ मारपीट करने लगे, तो दोनों भाइयों ने हिम्मत जुटा कर ग्रामीणों को पुकारा. ग्रामीण जब उनके घर के बाहर जुटे, तो दोनों अपराधी खपरैल की छत उजाड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन, छत में लगा बांस टूट गया और दोनों अपराधी दुकान में गिर गये. इसके बाद वे घर का गेट खोल कर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन, बाहर खड़े ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. पहले दोनों की जम कर धुनाई की, फिर सरपंच प्रतिनिधि मो मोहरमी ने कहलगांव थाने को सूचना दी. थाने से एएसआइ नवल सिंह पहुंचे और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से इलाज कराने के बाद पुलिस उन्हें कहलगांव थाने ला रही थी. इसी दौरान थाना गेट के पास से दोनों फरार हो गये.
एएसआइ ने दर्ज करायी प्राथमिकी : एएसआइ नवल सिंह ने भागे अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि इलाज के बाद जैसे ही दोनों को लेकर थाना गेट के पास पहुंचे, उन्होंने लघुशंका जाने की इच्छा जतायी. उन्हें जैसे ही लघुशंका के लिए नीचे उतारा, वे दौड़ कर भागते हुए कहीं छिप गये. पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया.
पुलिस पर अपराधियों को भगाने का आरोप : पुलिस गिरफ्त से भागने के बाद दोनों अपराधियों द्वारा भोला साह के घर पर फिर से हमला करने के डर से वे लोग भयभीत हैं. भोला साह ने कहा कि पुलिस ने जानबुझ कर दोनों अपराधियों को भगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement