भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पुलिस ने पूरे थाना क्षेत्र में रोड किनारे, खोमचे, ठेले और अन्य अस्थायी दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के सामने पड़े वाले ठेल और खोमचे को उन्होंने पलट दिया जिससे काफी मात्रा में फल व सब्जियां बरबाद हो गयी. तिलकामांझी चौक हनुमान मंदिर के पास लगने वाले फल व अन्य चीजों के ठेले और खोमचे को हटाते हुए पुलिस घंटाघर तक पहुंची.
पुलिस की सख्ती की सूचना मिलने पर रोड किनारे ठेला व खोमचा लगाने वाले कई लोग भाग खड़े हुए. तिलकमांझी, घंटाघर, कचहरी चौक और बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस ने अतिक्रमण हटाया. सदर अस्पताल के पास भी अस्थायी दुकान लगाने वालों को हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गयी कि आगे से दुकान लगायेंगे तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी दोबारा अतिक्रमण लगाया जा रहा है. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के समय में ही रोड किनारे दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गयी थी कि वे फिर से दुकान लगायेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.