भागलपुर : होली से पहले दिन-रात के तापमान में गिरावट का रुख बीते दिनों से जारी है. तीन दिन के अंदर दिन-रात के तापमान में करीब दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार होली के तीन दिन पहले हल्की बारिश या फुहार पड़ सकती है, लेकिन होली के दिन आंशिक बदरी व दिन चमकेगा.
पांच मार्च को अधिकतम तापमान 30.8, सोमवार को 30.2 तो मंगलवार को 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान पांच मार्च को 13.0, सोमवार को 11.2 तो मंगलवार को 10.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार 10, 11 व 12 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे और इस दौरान हल्की बौछार पड़ सकती है. मंगलवार को आर्दता 83 प्रतिशत, तो दिन भर 4.6 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवा बही.