28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फायरमैन भी बन गयीं बेटियां

जनता के जान-माल की रक्षा के लिए आग के खतरे से भी खेल रही हैं बेटियां नौकरी करनेवाली अपने गांव की पहली बेटी है रंजू, पिता को नाज, दहेज के बगैर शादी भागलपुर : डॉक्टर-इंजीनियर बनने से लेकर अंतरिक्ष तक का सफर तय कर चुकी बेटियां अब फायरमैन भी बन गयी हैं. बेशकीमती जिंदगी बचाने […]

जनता के जान-माल की रक्षा के लिए आग के खतरे से भी खेल रही हैं बेटियां

नौकरी करनेवाली अपने गांव की पहली बेटी
है रंजू, पिता को नाज, दहेज के बगैर शादी
भागलपुर : डॉक्टर-इंजीनियर बनने से लेकर अंतरिक्ष तक का सफर तय कर चुकी बेटियां अब फायरमैन भी बन गयी हैं. बेशकीमती जिंदगी बचाने के लिए वह आग के खतरे से भी खेल जाती हैं. अपनी ड्यूटी को सेवा समझ कर वह 24 घंटे दूसरों की जान-माल की रक्षा के लिए मुस्तैद रहती हैं. भागलपुर फायर स्टेशन में बतौर फायरमैन ऐसी ही दो बेटियां कार्यरत हैं रंजू कमारी व दीपमाला.गांव इजराहा जिला बेगुसराय की रहनेवाली रंजू कुमारी सरकारी नौकरी पानेवाली अपने गांव की पहली बेटी हैं. रंजू बताती हैं कि बचपन से ही उसे सेवा करना का शौक था. भगवान ने उनकी सुन ली. एक-दो नहीं लाखों लोगों के जानमाल की रक्षा की जिम्मेवारी उन्हें दे दी है.
वह अपनी ड्यूटी को सेवा समझ कर करती हैं. आग लगने पर शहर से लेकर गांवों की गलियों तक जाती हैं. शहर की अपेक्षा गांवों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं. ग्रामीण महिलाओं को वह इस बारे में जागरूक करती हैं. आम तौर पर बेटियों को लोग बोझ समझते हैं पर किसान पिता गंगा प्रसाद को अपनी बेटी रंजू पर नाज है. रंजू कहती हैं नौकरी के बाद उनकी शादी हुई. वह भी दहेज के बगैर. उनके पति रक्षा मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत हैं.
बिहार में 27 बेटियां फायरमैन : बिहार में कुल 27 बेटियां फायरमैन हैं. 2015 में बिहार फायर सर्विस की परीक्षा हुई थी. चयन के बाद आग के खतरे की चुनौती से निपटने के लिए बेटियों को बिहटा में छह माह की ट्रेनिंग भी दी गयी. दिसंबर में रंजू की पहली पोस्टिंग भागलपुर में हुई.
बेटे से कम नहीं बेटियां: रंजू ने कहा कि बेटा-बेटी में भेद नहीं होना चाहिए. बेटियां किसी भी मामले में बेटा से कम नहीं. वह एथलिट भी हैं. पटना से लेकर रांची तक वह कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं. उनके खाते में कई मेडल भी हैं. वह नौकरी के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें