भागलपुर : बीएसएनएल अपने पोस्टपेड मोबाइल धारकों के लिए होली पर कई आकर्षक ऑफर लेकर आया है. प्लान 799 के तहत नये कनेक्शन लेने पर मोबाइल धारकों को पहले चरण के लिए 599 ही खर्च होंगे. मोबाइल धारकों को एक माह के लिए किसी भी नेटवर्क पर मोबाइल एवं लैंडलाइन दोनों पर असीमित लोकल व एसटीडी कॉले की सुविधा एवं रोमिंग के दौरान सभी इनकमिंग और आउटगोइंट कॉल नि:शुल्क होंगे. साथ ही इस प्लान के तहत पहले चार माह के
लिए छह जीबी डाटा प्रति माह दिया जायेगा. बाद में घट कर तीन जीबी प्रति हो जायेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा वाली श्रेणी में प्लान 1125 के तहत 10 जीबी डाटा प्रतिमाह एवं प्लान 1525 के तहत 30 जीबी डाटा प्रतिमाह दिया जा रहा है. पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि बीएसएनएल प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए दिल खोल कर कॉलिंग एवं डाटा उपयोग के लिए सबसे सस्ता आॅफर है.