जलसंकट. चैनल बनाने के लिए मजदूर निकाल रहे हैं गाद
Advertisement
चैनल व राशि पर फैसला आज
जलसंकट. चैनल बनाने के लिए मजदूर निकाल रहे हैं गाद भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के इंटक वेल के पास गंगा के मुख्यधार का पानी न आकर नाला का पानी आ रहा है. यह नाला का पानी भी सूख रहा है. इंटक वेल की स्थिति बहुत ही खराब है. स्थिति यह है कि हर दिन […]
भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के इंटक वेल के पास गंगा के मुख्यधार का पानी न आकर नाला का पानी आ रहा है. यह नाला का पानी भी सूख रहा है. इंटक वेल की स्थिति बहुत ही खराब है. स्थिति यह है कि हर दिन इंटक वेल का पानी वाला हिस्सा सूख रहा है. दूसरी ओर गंभीर जल संकट के बाद भी इस समस्या को समाधान को लेकर कोई समुचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है. मंगलवार को मजदूरों द्वारा गाद तो निकाला जा रहा था, लेकिन काम में बहुत चुस्ती नहीं थी.
वहीं गंगा के मुख्य धार से पानी लाने को लेकर मंगलवार को पटना में बुडको और पैन इंडिया एजेंसी के पदाधिकारियों बीच बैठक हुई. बैठक में बुडको के जीएम भी थे. लेकिन बैठक में फैसला नहीं हो पाया. अब फैसला बुधवार को होगा कि गंगा के मुख्य धार से चैनल बना कर पानी इंटक वेल के पास कैसे लाया जाये. वहीं दूसरी ओर पटना से लौटे नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने वाटर वर्क्स के इंटक वेल तक पानी लाने को लेकर जलकल अधीक्षक से बात की. नगर आयुक्त ने बताया कि पानी की समस्या समाधान का प्रयास किया जा रहा है.
चैनल बनाने और इसको लेकर होनेवाले खर्च को लेकर बुधवार को फैसला हो जायेगा. बुधवार को पूरी संभावना है कि इसकी अनुमति हो जायेगी.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट हेड, पैन इंडिया एजेंसी
पानी सूख रहा, मोटर चलाने में परेशानी
अब इंटक वेल के पास का नाला का पानी भी सूख रहा है. इससे एजेंसी की चिंता और बढ़ गयी है. मंगलवार को दो पोखर में पानी बहुत कम था. एक पोखर में एक मछली भी मरी हुई थी. पोखर का पानी गंदा होने के कारण मछली मर रही है. वहीं एजेंसी द्वारा पानी को साफ करने के लिए कैमिकल का डबल डोज दिया जा रहा है.
पानी की समस्या जल्द ही समाधान निकाला जायेगा. गंगा की मुख्यधार से इंटक वेल तक पानी लाया जायेगा. इसको लेकर प्लान भी बनेगा. साफ पानी घरों तक पहुंचे इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है. इसको लेकर बुडको और पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement