19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे-बड़े शहरों की 40-60% महिलाएं मोटापे की शिकार : डॉ रमन्ना

भागलपुर : बैरियाट्रिक सर्जन डॉ डॉ बी रमन्ना ने कहा कि हमारे देश में मोटापा एक बड़ी बीमारी के रूप में फैल रहा है. सर्वे व अध्ययन बताते हैं कि देश के छोटे-बड़े शहरों में रहने वाली 40 से 60 प्रतिशत महिलाएं मोटापे के शिकार है. डॉ रमन्ना आइएमए भागलपुर के हाल में आयोजित साइंटिफिक […]

भागलपुर : बैरियाट्रिक सर्जन डॉ डॉ बी रमन्ना ने कहा कि हमारे देश में मोटापा एक बड़ी बीमारी के रूप में फैल रहा है. सर्वे व अध्ययन बताते हैं कि देश के छोटे-बड़े शहरों में रहने वाली 40 से 60 प्रतिशत महिलाएं मोटापे के शिकार है. डॉ रमन्ना आइएमए भागलपुर के हाल में आयोजित साइंटिफिक सेशन में ‘बैरियाट्रिक सर्जरी : द मैजिक ऑफ इट्स रिजल्ट’ विषय पर बताैर स्पीकर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में अगर डायबिटिज और ह्रदय रोग के मामले बढ़ रहे हैं

तो इसका प्रमुख कारण लोगों का मोटा होना है. मोटापे से ही महिलाओं में ब्रेस्ट व गर्भाशय कैंसर केे मामले ज्यादा पाये जा रहे हैं. मोटापे के कारण ही महिला-पुरुष दोनों में कोलोन व पैनक्रियाज कैंसर के मामले पाये जा रहे हैं. डॉ रमन्ना ने कहा कि मोटापे का एकमात्र इलाज बैरियाट्रिक सर्जरी ही है. इसके तहत मरीज के पेट की थैली को बारीक करके आंत से जोड़ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले बैरियाट्रिक सर्जरी में करीब सवा चार लाख रुपये का खर्च आता था, लेकिन अब कम है. महिलाओं के लिए तो मेडिको में डेढ़ लाख रुपये के पैकेज के तहत बैरियाट्रिक आॅपरेशन हो सकता है.

मेडिको हॉस्पिटल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ शुद्धसत्व सेन ने ‘एडवांस एंड एक्सपीरिएंसेस ऑफ जीआइ हीपोटोपैनक्रिएटोबिलरी सर्जरी’ ने कहा कि पाइल्स का आॅपरेशन पहले बहुत जटिल था. लेकिन अब सर्जरी का तरीका बदला और इस बीमारी में मरीजों का बिना कट किये बवासीर का आॅपरेशन किया जाता है. स्टेपल तकनीक से बवासीर के मरीज आॅपरेशन के चार-पांच दिन बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो सकता है. इसका खर्च करीब 60 से 70 हजार रुपये पड़ता है. बताैर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने दीप प्रज्वलित कर सेशन का आगाज किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने की, जबकि संचालन डॉ रत्नेश ने किया. आगतों के प्रति आभार ज्ञापन आइएमए भागलपुर के सचिव डॉ सुनीत कुमार ने किया. मौके पर डॉ भारत भूषण, डॉ संजय सिंह, मेडिको ग्रुप के उपाध्यक्ष सौमित्र भारद्वाज, सीनियर कंसल्टेंट डॉ विकास कपूर, डॉ अर्चना झा, डॉ इमराना रहमान, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ संदीप लाल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ एसी झा, डॉ राजीव लाल, डॉ बिहारी लाल, डॉ बीरेंद्र बादल आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें