नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदहतपुर स्थित पशुपतिनाथ ढाबा के समीप वेस्ट बंगाल नंबर की कार से पुलिस ने 204 बोतल विदेशी शराब बरामद की. गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. एएसआइ सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती पर थी. उसी दौरान कार उस होकर गुजरी. पुलिस को संदेह होने पर उसका पीछा किया गाया.
मदहतपुर स्थित ढाबा के पास गाड़ी रोककर उसके चालक और उसपर सवार अन्य लोग बगल के केला खेत में भाग निकले. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 120 छोटी बोतल और 84 बड़ी बोतल शराब मिली. एएसआइ सुनील सिंह ने बताया कि शराब बेगूसराय की ओर ले जायी जा रही थी. इससे पहले भी बेगूसराय ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ा गयी है.