नारायणपुर : उच्च विद्यालय नारायणपुर के छात्रों ने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए शिनवार को जमकर हंगामा किया. छात्र हितेश झा, संतोष झा, मो शहनवाज आदि ने शिक्षक राजीव कांत झा पर आरोप लगाया कि फाॅर्फ भरने के समय ऑनलाइन आवेदन के नाम पर 50 रुपये प्रति छात्र एवं प्रवेश पत्र के नाम पर 25 से 30 रुपये लिये गये.
शिक्षक ने पूछे जाने पर बताया कि प्रधानाध्यापक के आदेश पर 30 रुपये प्रति छात्र लिये जा रहे हैं. वहीं प्रधानाधयापक शिवेश झा ने कहा कि आज मैं में बैठक में भाग लेने जिला गया था. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आरोपों की जांज की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि प्रधानाधयापक से सपष्टीकरण पुछा जायेगा.