चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत करा कर किया जायेगा निर्माण, खर्च होंगे अतिरिक्त 18.50 करोड़
Advertisement
बाइक सवार की सुविधाओं का रखा जायेगा ध्यान
चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत करा कर किया जायेगा निर्माण, खर्च होंगे अतिरिक्त 18.50 करोड़ भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ से बननेवाले स्थायी बाइपास पर पैदल और बाइक से चलनेवालों की सुविधा के लिए अंडरपास सहित 10 अतिरिक्त निर्माण कार्य चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत कर कराया जायेगा. इस कार्य पर लगभग 18.50 करोड़ अतिरिक्त […]
भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ से बननेवाले स्थायी बाइपास पर पैदल और बाइक से चलनेवालों की सुविधा के लिए अंडरपास सहित 10 अतिरिक्त निर्माण कार्य चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत कर कराया जायेगा.
इस कार्य पर लगभग 18.50 करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे. मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. अब इसका डिजाइन और एस्टिमेट बना है. अगले दो-चार दिन में स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भेजा जायेगा. फिलहाल, चेेंज ऑफ स्कोप को चीफ इंजीनियर को भेजा गया है.
चेेंज ऑफ स्कोप में
होने वाले काम
पुरानी सराय में पैदल चलनेवालों के लिए अंडरपास
खुटाहा रोड में व्हीकल अंडरपास
गोपालपुर में पैदल चलने वालों के लिए अंडरपास
2.1 किमी सर्विस रोड का निर्माण
1.056 किमी रिटाइनिंग वाल का निर्माण
माइनर ब्रिज का चौड़ीकरण कार्य
अंडरपास पर जंक्शन और अतिरिक्त नाला का निर्माण
400 मीटर में आरसीसी नाला का निर्माण
जिच्छो में पाइप कलवर्ट का निर्माण
बाइपास में अतिरिक्त कई निर्माण कार्य होंगे. चेंज ऑफ स्कोप में स्वीकृत करा कर किया जायेगा. एस्टिमेट और डिजाइनिंग बन गया है. इसको स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement