पार्षदों के गंगटोक जाने का मामला
Advertisement
जनता को नहीं कर सकते नाराज : पार्षद
पार्षदों के गंगटोक जाने का मामला भागलपुर : गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षद ऊहापोह की स्थिति में हैं. आखिर करें तो क्या करें. वार्ड की जनता को नाराज कर किसी भी सूरत में वह गंगटोक जाना नहीं चाहते हैं. कई पार्षदों का कहना है कि इन्हीं की बदौलत हम जीतते आ रहे हैं. काफी […]
भागलपुर : गंगटोक जाने के मुद्दे पर पार्षद ऊहापोह की स्थिति में हैं. आखिर करें तो क्या करें. वार्ड की जनता को नाराज कर किसी भी सूरत में वह गंगटोक जाना नहीं चाहते हैं. कई पार्षदों का कहना है कि इन्हीं की बदौलत हम जीतते आ रहे हैं. काफी पार्षदों ने एलान कर दिया कि वह गंगटोक नहीं जायेंगे, अपने वार्ड के लोगों से मिलेंगे. नहीं जानेवाले पार्षदों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को इसकी संख्या में और इजाफा हो गया. कई पार्षद और पार्षद पति ने कहा कि वह वार्ड की जनता की समस्या को जान उसके हल के उपाय करेंगे. हमें नहीं जाना है घुमने. जाने वाले पार्षदों की संख्या प्रतिदिन घटती ही जा रही है.
जो पार्षद इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं,वह गंगटोक घूमने की कोशिश में हैं. घूमने जानेवाले पार्षदों में नील कमल, मो मेराज, सदानंद चौरसिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर शामिल हैं. पार्षद संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार दुबे, विजय लाल, काकुली बनर्जी, पार्षद नीतू देवी, फकरे आलम, शबनम, संध्या गुप्ता, अंजुम शाहीन, शाहिद खान, दीपक साह सहित कई पार्षदों ने नहीं जाने का मन बना लिया है. नीतू देवी के पार्षद पति पप्पू यादव, पार्षद दीपक साह ने कहा कि जनता के आदेश का पालन करते हैं, इन्हीं की बदौलत पार्षद बने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement