35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटे सैकड़ाें पेड़, विभाग बेखबर

लापरवाही. वन विभाग परिसर के बाहर काटे गये छोटे पेड़ खंजरपुर-आदमपुर मार्ग में भी काट दिये गये पेड़ भागलपुर : एक ओर जहां प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए वन विभाग पौधरोपण को बढ़ावा दे रहा है, वहीं दूसरी ओर लकड़ी चोर गिरोह शहरी क्षेत्र में लगे पेड़ों को निशाना बना रहा है. […]

लापरवाही. वन विभाग परिसर के बाहर काटे गये छोटे पेड़

खंजरपुर-आदमपुर मार्ग में भी काट दिये गये पेड़
भागलपुर : एक ओर जहां प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए वन विभाग पौधरोपण को बढ़ावा दे रहा है, वहीं दूसरी ओर लकड़ी चोर गिरोह शहरी क्षेत्र में लगे पेड़ों को निशाना बना रहा है. तीन-चार साल पूर्व वन विभाग द्वारा शहर में हजारों पौधे लगाये गये. इसके रखरखाव के लिए शुरू में घेराबंदी की गयी, लेकिन वन विभाग परिसर (सुंदर वन) के पीछे वाटर वर्क्स जाने वाले रास्ते में लगे सैकड़ों पेड़ को लकड़ी चोरों ने काट दिया. इतना ही नहीं प्रमंडलीय आयुक्त की चहारदीवारी के बाहर आदमपुर-खंजरपुर मार्ग में लगाये गये एक दर्जन से अधिक पेड़ों को जड़ से काट दिया गया है.
पहले इस क्षेत्र में जहां दर्जनों हरे-भरे पेड़ दिखाई देते थे, अब वहां इक्का-दुक्का पेड़ ही दिखाई दे रहे हैं. यह सब वन विभाग की नाक के नीचे हुआ और इन पेड़ों को कटने के महीने बाद भी विभाग को पता नहीं चला. इन जगहों पर स्थिति यह हो गयी है कि यहां कभी घेराबंदी थी भी या नहीं, यह भी पता नहीं चलता है. एक ओर शहर स्मार्ट बनाया जा रहा है. इसमें पर्यावरण का भी विशेष ख्याल रखा गया है. वन विभाग भी लाखों रुपये पौधे को लगाने में खर्च करता है, लेकिन इसके रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं है. इतने अधिक पेड़ कट जाने के बाद भी इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शहर में सक्रिय हैं लकड़ी चाेर गिरोह
शहर में लकड़ी काटने वाला गिरोह सक्रिय है जो इन पेड़ों को काटकर बेच देता है. इस गिराेह के सदस्य मौका पाते ही पेड़ों को काट देते हैं और रात के अंधेरे में लकड़ी उठा कर ले जाते हैं जिसे बाद में बेच दिया जाता है. पेड़ों के कटने से आदमपुर-बड़ी खंजरपुर मार्ग में तो अब नाम के पेड़ बच गये हैं.
25 हजार लगाये गये थे पौधे
वर्ष 2013-14 में बांका फॉरेस्ट डिवीजन के समय वाटर वर्क्स रोड में तकरीबन 16 हजार और आदमपुर-खंजरपुर रोड पर तकरीबन आठ हजार पौधे लगाये गये थे. अब तो स्थिति यह है कि इन दोनों रोड पर पौधरोपण के लगे बोर्ड तक उखाड़ ले गये हैं लोग.
वन विभाग परिसर के बाहर और आदमपुर-खंजरपुर मार्ग मेें विभाग द्वारा लगाये गये पेड़ को काट लेने के बारे में पता लगाया जायेगा. पेड़ कटने की बात गंभीर है. जहां छोटे और बड़े पेड़ काट लिये गये हैं, वहां विभाग द्वारा नये पौधे लगाये जायेंगे. विभाग लगे पेड़ की देखरेख के लिए उपाय करेगा.
संजय कुमार सिन्हा, डीएफओ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें