19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को कमाने बाहर ले जा रहा ठेकेदार स्टेशन से फरार

नवगछिया स्टेशन से 28 लेबर को ले जा रहा था आगरा सभी लेबर चौसा के खोपड़िया निवासी नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर देर शाम नौ बजे महानंदा ट्रेन पकड़ कर आगरा के टुडला कमाने जा रहे चौसा के खोपडिया गांव के करीब 28 मजदूरों को चौसा के ही जैरामपुर के ठेकेदार मनोज कुमार स्टेशन […]

नवगछिया स्टेशन से 28 लेबर को ले जा रहा था आगरा

सभी लेबर चौसा के खोपड़िया निवासी
नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर देर शाम नौ बजे महानंदा ट्रेन पकड़ कर आगरा के टुडला कमाने जा रहे चौसा के खोपडिया गांव के करीब 28 मजदूरों को चौसा के ही जैरामपुर के ठेकेदार मनोज कुमार स्टेशन पर छोड़ कर उस समय फरार हो गया जब आरपीएफ पुलिस ने मजदूरों की टीम में नाबालिग शत्रुघन कुमार(16) को देखा तो उससे पूछताछ करने लगी. पूछताछ में शत्रुघन ने बताया कि वह खोपड़िया का रहने वाला है और उसके पिता विलास सिंह मजदूरी करते हैं. उसे मनोज ठेकेदार आगरा के टुंडला में आलू की बोरी उठाने सात हजार रुपये में ले जा रहा है. ठेकेदार को पुलिस ने स्टेशन पर खोजा, तो वह फरार हो गया था. शत्रुघन ने बताया कि वह गांव के ही जय जय कुमार के साथ जा रहा है.
स्टेशन से आये दिन बाहर कमाने ले जाया जाता है नाबालिक लड़कों को: आदर्श स्टेशन नवगछिया इन दिनों अपराधियों व नाबालिक के व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है. शाम होते ही नवगछिया स्टेशन पर अपराधी अपना कब्जा जमाने लगते हैं. आये दिन स्टेशन से ट्रेन से कई नाबालिकों को बाहर कमाने के नाम पर ले जाया जाता है. नाबालिकों को ठेकेदार काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाते हैं और बाहर ले जा कर बेच देते हैं. स्टेशन पर देह व्यापार का धंधा भी फल फूल रहा है, जिसमें कई लोग संलिप्त हैं.
कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर: नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने कहा कि स्टेशन पर चौकसी बरती जाती है. यहां दो दर्जन ट्रेनों का ठहराव है, जो दो मिनट ही रुकती है. ऐसे में चोरी छिपे कोई मजदूरी के नाम पर नाबालिक को ले कर चला जाता है, यह गलत है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें