भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक के पास झालमूढ़ी और समोसा की दुकान वाले सुनील कुमार दास, अनिल कुमार दास और पांड्डू दास ने पास के मिठाई और समोसा दुकानदार अनुज ठाकुर, नवल ठाकुर सहित उनके कई लोगों पर शनिवार को दुकान में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए रविवार को कोतवाली थाना आकर गुहार लगायी. लेकिन कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि यह मामला तातारपुर थाना क्षेत्र का है वहीं जाइये.
सुनील कुमार दास ने अपने भाइयों के साथ शनिवार को तातारपुर थाना में भी मामले की जानकारी दी थी. सुनील कुमार दास का आरोप है कि जानकारी मिलने के बाद तातारपुर पुलिस मौके पर गयी और लौट आयी. लेकिन अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हुई. सुनील ने बताया कि वह शाहकुंड थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का रहने वाला है अपने परिवार के साथ मुंदीचक में भाड़ा के मकान में रहता है. नया बाजार में भाड़े की दुकान में 27 जनवरी को झालमूढ़ी और समोसा की दुकान खोली है. लेकिन पास के मिठाई और समोसा की दुकान चलाने वाले हमेशा तंग करते रहते हैं.