31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 प्रधानाें व बीइओ पर होगी कार्रवाई

भागलपुर : जीविका दीदी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर 14 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर 45 प्रधानाध्यापकों के अलावा पीरपैंती के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान नसीम अहमद ने बताया कि जीविका दीदी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के बाद 15 स्कूलों से शिक्षक व […]

भागलपुर : जीविका दीदी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर 14 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर 45 प्रधानाध्यापकों के अलावा पीरपैंती के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान नसीम अहमद ने बताया कि जीविका दीदी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के बाद 15 स्कूलों से शिक्षक व शिक्षिकाओं के अनुपस्थित होने के बारे में और 30 विद्यालयों में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था.

तीन बार पत्र जारी करने के बावजूद अभी तक 45 स्कूल के प्रधानाध्यापकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने पीरपैंती ब्लाक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर 14 फरवरी तक वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिये कहा है. अन्यथा 45 विद्यालयों में पायी गयी अनियमितता को संरक्षण दिये जाने पर एक्स पार्टी निर्णय लेकर संबंधित प्रधानाध्यापकों के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध अग्रेतर अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी.
इन विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका थे अनुपस्थित : जीविका दीदी के अनुश्रवण प्रतिवेदन के आधार पर पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काजीबाड़ा, मवि मलिकपुर पूर्वी टोली पीरपैंती, मवि पीरपैंती बाजार, मवि किसनीचक, प्रावि नऊआ टोला, प्रावि प्रखंड कॉलोनी, बामवि शेरमारी, प्रावि एकचारी उत्तर टोला, प्रावि श्रीनगर, प्रावि प्रखंड कॉलोनी,मवि मधुबन टोला, मवि बाबू पुर,प्रावि बाल्लीटीकर,मवि प्यालापुर से शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित थे. इसके अलावा 30 विद्यालयों के विद्यालयों के वास्तविक स्थिति में भी अंतर पाया गया था.
जीविका दीदी के पर्यवेक्षण प्रतिवेदन पर नहीं दिया स्पष्टीकरण
14 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर होगी कार्यवाही : डीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें