27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन सका अपना कार्यालय

बदहाली. छोटे कमरे में चल रही जिला लोक सूचना शाखा छोटे से रूम में जिला भू हदबंदी शाखा में चल रहा है एक टेबुल पर कार्यालय भागलपुर : लोक सूचना शाखा के लिए अलग कार्यालय नहीं बनाया गया है. जिला अधिकारी कार्यालय परिसर के समीप एक छोटे रूम में चल रहे जिला भू हदबंदी शाखा […]

बदहाली. छोटे कमरे में चल रही जिला लोक सूचना शाखा

छोटे से रूम में जिला भू हदबंदी शाखा में चल रहा है एक टेबुल पर कार्यालय
भागलपुर : लोक सूचना शाखा के लिए अलग कार्यालय नहीं बनाया गया है. जिला अधिकारी कार्यालय परिसर के समीप एक छोटे रूम में चल रहे जिला भू हदबंदी शाखा में ही एक टेबुल व दो कुरसी पर इस शाखा को भी शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि सूचना के अधिकार के तहत रोजाना सैकड़ों आवेदक व शिकायत कर्ता का आना होता है. पहले से ही संकीर्ण स्थान पर भू हदबंदी शाखा चल रहा है. जबकि यहां पर आवेदकों द्वारा सूचना प्राप्ति के लिए दिया गया आवेदन पत्र, प्रथम अपीलीय आवेदन पत्र, सरकारी विभाग से प्राप्त पत्र एवं निर्गत पत्र को जोड़ कर 2600 से अधिक पत्र आते हैं. संसाधन के अभाव में कई प्रकार का व्यवधान पैदा होता है.
टपकता है पानी, खराब हो जाता है आवेदन. भू-हदबंदी कार्यालय में बारिश के दिनों में पानी टपकता है. इससे यहां पर रखा गया आवेदन खराब हो जाता है. इतना ही नहीं यहां पर पेयजल व शौचालय की भी सुविधा नहीं है.
शाखा की वर्तमान स्थिति. सूचना का अधिकार के तहत ही सूचना शाखा की जानकारी मांगी गयी थी. आम लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं अनुसेवक की सूची, इसके अभाव में होने वाले क्या-क्या व्यवधान होते एवं अन्य संसाधनों की सूचना मांगी गयी थी. इसमें जिला लोक सूचना पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता ने सूचना दी थी कि जिला लोक सूचना शाखा में एक लिपिक एवं एक अनुसेवक प्रतिनियुक्त है. कर्मियों की मांग के लिए जिला स्थापना शाखा भागलपुर को पत्र लिखा गया तो उन्होंने सूचना दी कि जिला सूचना शाखा का अपना कोई कार्यालय नहीं है. जिला भू हदबंदी शाखा में ही कार्य किया जाता है. बाद में कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर नियुक्त किया गया. अभी यहां पर दो क्लर्क, एक डाटा इंट्री ऑपरेटर और एक प्यून हैं. जबकि कार्यालय में पदाधिकारी समेत एक पूर्ण कालिक प्रधान लिपिक, दो पूर्णकालिक लिपिक की नियुक्ति होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें