आवास बोर्ड. मकान पर दिलाया गया कब्जा
Advertisement
अवैध कब्जाधारी को मकान से निकाला
आवास बोर्ड. मकान पर दिलाया गया कब्जा भागलपुर : आवास बोर्ड ने बरारी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान और जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया. मंगलवार को विशेष भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सीओ जगदीशपुर निरंजन ठाकुर, बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार और पुलिस बल […]
भागलपुर : आवास बोर्ड ने बरारी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान और जमीन पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया. मंगलवार को विशेष भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सीओ जगदीशपुर निरंजन ठाकुर, बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार और पुलिस बल के साथ कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर आवास बोर्ड के कर्मी के साथ हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर 6एलएच 37 को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. कई सालों से इस मकान पर अवैध कब्जाधारी प्रेम कुमार रह रहा था. इस पर बोर्ड द्वारा खाली करने के लिए नोटिस भी दी गयी थी. इस मकान के आंवटी सुरेश प्रसाद यादव ने भी मकान खाली करने का आग्रह किया लेकिन मकान खाली नहीं किया गया.
कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर ने इस पर बड़ी कार्रवाई करने को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल के लिए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी कुमार अनुज को पत्र लिखा था. एसडीओ ने पत्र पर एक दंडाधिकारी अवैध कब्जा को हटाने के लिए नियुक्त किया. प्रेम कुमार को हटा कर मकान का आवंटी सुरेश प्रसाद यादव को उस मकान का कब्जा दिलाया गया और मकान में सुरेश प्रसाद यादव ने अपना ताला लगाया. सुरेश प्रसाद यादव को 22 दिसंबर 1995 में इस मकान के आवंटित होने का आदेश आवास बोर्ड द्वारा दिया गया था.
बरारी आवास बोर्ड के बने मकान और खाली जमीन पर 188 लोगों का अवैध कब्जा है. अब इन कब्जाधारियों के अवैध कब्जे से मुक्त करने की मुक्कमल तैयारी शुरू हो गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आवास बोर्ड की जमीन पर जो भी अवैध कब्जाधारी हैं, उसे इस कब्जे से स्वेच्छा से मुक्त कर दें. नहीं करने की स्थिति में उसे खाली कराया जायेगा. वहीं विक्रमशिला एप्रोच पथ के बगल में आवास बोर्ड की खाली जमीन पर बने अस्थायी मकान को भी ध्वस्त किया जायेगा.
जल्द शुरू होगी 210 मकानों के आवंटन की प्रक्रिया : वहीं आवास बोर्ड ने बरारी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान जिनमें से 210 मकान जो अभी खाली हैं, और किसी को आवंटित नहीं किया गया है, ऐसे मकानों की आवंटन प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. बोर्ड ने मुख्यालय द्वारा इसकी रिपोर्ट भेज दी है. वहां से आदेश मिलने के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.
कई सालों से प्रेम कुमार नाम के आदमी ने आवंटी सुरेश प्रसाद यादव के मकान पर अवैध कब्जा कर लिया था. मंगलवार को उसके कब्जे से मकान को खाली कराया गया और आवंटी को हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने मकान पर कब्जा दिलाया. बोर्ड की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा किया है वह मकान और खाली पड़े जमीन को खाली कर दें. नहीं करने पर खाली कराने की कार्रवाई की जायेगी और प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
गुलाम सरवर, कार्यपालक
अभियंता, आवास बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement