31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों ने ओलिंपियाड में लहराया परचम

दोनों भाई सावित्री देवी पब्लिक स्कूल के हैं छात्र नवगछिया : नवगछिया के स्थानीय नया टोला के दो भाइयों ने दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में लोहा मनवाया है. दोनों छात्र नवगछिया के एसबीआइ लाइव के बीमा अभिकर्ता अरविंद कुमार और गृहणी छाया कुमारी के पुत्र सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस प्रह्लाद उर्फ मानकेष्वर आनंद और […]

दोनों भाई सावित्री देवी पब्लिक स्कूल के हैं छात्र

नवगछिया : नवगछिया के स्थानीय नया टोला के दो भाइयों ने दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में लोहा मनवाया है. दोनों छात्र नवगछिया के एसबीआइ लाइव के बीमा अभिकर्ता अरविंद कुमार और गृहणी छाया कुमारी के पुत्र सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस प्रह्लाद उर्फ मानकेष्वर आनंद और छठी कक्षा के छात्र मधुकांत भारती है. प्रिंस प्रह्लाद दो वर्षों से सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा में पढ़ाई कर रहे हैं. प्रिंस प्रह्लाद नेशनल साइंस ओलिंपियाड में स्कूल रैक वन प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड में जोनल टापर बन कर एक्सेलेंट गोल्ड मेडल हासिल किया है. नेशनल साइबर ओलिंपियाड में स्कूल वन रैक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहे मधुकांत भारती ने मैथ ओलिंपियाड में स्कूल रैक वन हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. दोनों बच्चों के पिता ने बताया कि बड़ा पुत्र प्रिंस प्रह्लाद ने भी सावित्री पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. अरविंद कहते हैं कि वह दोनों बच्चों की पढ़ाई पर खुद नजर रखते हैं और बच्चों की क्षमता और प्रतिभा देखते हुए उसे मेहनत करने की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की उक्त उपलब्धि में सावित्री पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व निदेशक रामकुमार साहू की महती भूमिका रही है.
सावित्री देवी पब्लिक स्कूल के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू ने कहा कि दोनों बच्चे काफी मेधावी हैं. भविष्य में दोनों से नवगछिया को काफी उम्मीदें है. दोनों बच्चों के अलावा बच्चों के माता-पिता को भी स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें