भागलपुर : स्मार्ट सिटी भागलपुर एयरपोर्ट को घरेलू एयरपोर्ट की शक्ल देने पर काम शुरू हो गया. सरकारी व निजी कंपनियों के विमान के यहां प्रतिदिन उड़ान भरने की व्यवस्था हो रही है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की तरफ से एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन विभाग को जायेगा.
विभाग के नये टर्मिनल पर मुहर लगते ही पटना एयरपोर्ट की तरह एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम सहित विमान के उड़ान भरने की तमाम तकनीकी सेवाओं का विकास होगा. पिछले दिनों डीएम ने भवन निर्माण निगम के अफसरों से लांज निर्माण के मॉडल पर चर्चा की. जिसमें टर्मिनल बनने पर छोटे आकार के लांज के बदले बड़े आकार के लांज की आवश्यकता बतायी गयी.
मुंगेर व बेगूसराय के तहत लांच पर हुई चर्चा
भवन निर्माण निगम के डीजीएम विनोद चौधरी ने बताया कि मुंगेर व बेगूसराय के एयरपोर्ट पर लांज बने हैं. आम तौर पर जिला में लांज का मॉडल दो कमरों का होता है.
इसमें 25 से 30 यात्री के ठहरने का इंतजाम होता है. भागलपुर में भी मॉडल लांज का डिजाइन तैयार था. डीएम के सामने डिजाइन दिखाया गया, मगर वे बड़े स्तर के एयरपोर्ट बनाने को इच्छुक हैं. अगर एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनता है, तो उसके हिसाब से लांज बनेगा. यह लांज बड़े आकार का होगा.
भवन निर्माण निगम ने डीएम को मॉडल लांज की दी जानकारी
टर्मिनल के बनने पर बड़े आकार के लांज की होगी यह है टर्मिनल की
राह में चुनौती
जिला प्रशासन से टर्मिनल का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन विभाग को जायेगा.
नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के साथ मामले में उच्च स्तरीय
बैठक होगी.
मुख्यमंत्री स्तर से भी टर्मिनल मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी जा सकती है.
टर्मिनल को लेकर बजट व आवश्यकता दोनों तरह की बातों पर विस्तार से चर्चा होगी.
यह हो तभी राह होगी आसान : एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाने में बजट की राह भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी आसान बनायेगी. वहीं इसकी आवश्यकता आदि के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधि सांसद व विधायक की ओर से पहल करनी होगी. सरकार में भागलपुर में घरेलू एयरपोर्ट की जरूरत के बारे में बताना होगा, तभी मुख्यमंत्री सचिवालय में टर्मिनल को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हो सकती है.
भागलपुर में एयरपोर्ट के सपने को साकार करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. पहले यहां के विमान के उड़ान भरने की दर को सस्ता किया गया. अब स्मार्ट सिटी में एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार करेंगे.
आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर