भागलपुर : मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट के लिए रेफरल हॉस्पिटल नाथनगर परिसर में ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. इसके अलावा इसी सेंटर पर ही 10 से 20 बेड का हॉस्टल भी बनेगा. अस्थायी ताैर पर सेंटर व हॉस्टल एक माह में तैयार हो जायेगा. इस बाबत सोमवार को हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से मुलाकात की. एमसीआइ के मानक के अनुसार, मेडिकल स्टूडेंट को ग्रामीण क्षेत्र में ट्रेनिंग लेना होना होता है.
इसके तहत उन्हें ग्रामीणों के इलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है. बीते दौरे में एमसीआइ टीम ने इसके न होने पर कमेंट भी किया था. अब जबकि एमसीआइ टीम एक माह के अंदर कभी भी आ सकती है, इसलिए इस कमी को पूरा करने का प्रयास जेएलएनएमसीएच प्रशासन कर रहा है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि नाथनगर रेफरल अस्पताल परिसर में अस्थायी रूप से ट्रेनिंग सेंटर एवं एमबीबीएस स्टूडेंट के लिए हॉस्टल बनेगा. फिर बाद में बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा स्थायी ताैर पर केंद्र व हॉस्टल का निर्माण कराया जायेगा.