भागलपुर : डीपीएस भागलपुर आरंभ से ही छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकारों, सामाजिक उत्तरदायित्वों एवं मानवतावादी कार्यों के प्रति अग्रणी रहने तथा अपने नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित करता रहा है. डीपीएस भागलपुर के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव के विचारानुसार डीपीएस अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार का संस्कार भी देता है कि छात्र अपने प्रति, अपने परिवार, समाज,
देश के प्रति और अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग, संवेदनशील और मननशील बनें. इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षा व संस्कारों से प्रेरित होकर 11वीं कक्षा के छात्र निशांत नंदन ने भागलपुर की एनएच 80 की बदहाल व जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपयुक्त समस्या से अवगत कराने हेतु पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए सड़क व परिवहन मंत्रालय को निर्देश दिया है. परिवहन मंत्रालय ने पीएमओ कार्यालय की पहल पर मुख्य अभियंता (नेशनल हाइवे) पटना को भी उपयुक्त स्थिति से अवगत कराया है.