शहर सुधार : एक मौजूदा निर्मित क्षेत्र की योजना बनाना. पांच सौ एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड की पहचान. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बुनियादी सेवाओं के मौजूदा स्तर और दृष्टि पर निर्धारित एक रणनीति बनाना.
Advertisement
क्षेत्र आधारित स्मार्ट सिटी का होगा विकास विकास
शहर सुधार : एक मौजूदा निर्मित क्षेत्र की योजना बनाना. पांच सौ एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के भूखंड की पहचान. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बुनियादी सेवाओं के मौजूदा स्तर और दृष्टि पर निर्धारित एक रणनीति बनाना. शहर का नवीनीकरणÀग्रीन फिल्ड- शहर विस्तार Àसमाजवेशी और कुशल सेवा वितरणÀ शहर की मौजूदा पर्यटन क्षमता को बढ़ावा […]
शहर का नवीनीकरणÀग्रीन फिल्ड- शहर विस्तार Àसमाजवेशी और कुशल सेवा वितरणÀ शहर की मौजूदा पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देनाÀआर्थिक प्रोत्साहन के लिए वातावरण उपलब्ध करानाÀसुलभ और धारणीय परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देनाÀबूढ़ानाथ मंदिर परिसर,टिल्हा कोठी,ठाकुरबाड़ी का नवीनीकरण
Àहेरिटेज वाक Àरेशम बुनकरों के लिए अर्बन हाट की स्थापना Àखेल स्टेडियम का नवीनीकरण Àमिनी बस और ई-रिक्शा का विकास Àमल्टी लेवल कार पार्किग्स और स्मार्ट पार्किंग Àभूमिगत सीवरेज सिस्टम और शौचालयों का प्रावधान
स्मार्ट सिटी की योजना की रूपरेखा तैयार कर रही स्पर की टीम को वापस बुला लिया गया है. अब स्पर की जगह पीएमयू के गठन की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है. यह प्रक्रिया भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा तैयार की जा रही है. इसी माह पीएमयू का गठन कर स्मार्ट सिटी जैसी योजना पर काम कर चुकी बड़ी एजेंसी को इस योजना का काम करने के लिए दिया जायेगा, ताकि स्मार्ट सिटी का काम गुणवत्तापूर्ण और तेजी से हो सके.
महेश्वर हजारी, नगर विकास मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement