जलापूर्ति. एजेंसी ने कहा, गंगा का जल स्तर घटने का बुडको को दिया है पत्र
Advertisement
इस गरमी भी गहरायेगा संकट
जलापूर्ति. एजेंसी ने कहा, गंगा का जल स्तर घटने का बुडको को दिया है पत्र पूरे शहर के लिए यह चिंता का विषय हो गया है कि इस बार गरमी कैसे कटेगी. भागलपुर : एक ओर जहां पछिया हवा से ठंड एक बार फिर बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर गंगा का जलस्तर घटना भी […]
पूरे शहर के लिए यह चिंता का विषय हो गया है कि इस बार गरमी कैसे कटेगी.
भागलपुर : एक ओर जहां पछिया हवा से ठंड एक बार फिर बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर गंगा का जलस्तर घटना भी शुरू हो गया है. गंगा के घटते जल स्तर से शहर की जलापूर्ति का जिम्मा संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी के सामने संकट खड़ा हो गया है. बरारी वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल से जो गंगा का जल स्तर सटा हुआ था वो घट रहा है. पिछले माह जिस तरह से गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ था, उससे लग रहा था कि इस बार जलपूर्ति व्यवस्था में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन एकाएक गंगा का जल स्तर घटने से यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. गंगा के घटते जल स्तर और आने वाले दिनों में पानी की समस्या न हो,
इसके लिए एजेंसी ने बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखा है. लिखे पत्र में आने वाले दिनों में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी करने की बात कही गयी है. वैसे एजेंसी के अनुसार जलापूर्ति में कभी कोई परेशानी नहीं हो रही है. हर दिन 38 लाख गैलन हर दिन जलापूर्ति हो रही है. लेकिन सूत्रों की माने तो आपूर्ति 38 लाख गैलन से घट गयी है. महीना दिन पहले जो वाटर के इंटक वेल के सामने गंगा का पानी लबालब था, वो घट कर दूर चला गया है. पिछले बार एजेंसी को चैनल बनाकर पानी को इंटक वेल तक लाया गया था.
गंगा के जल स्तर में कमी आ रही है, तो यह चिंता का विषय है. एजेंसी तुरंत इस पर प्लान करेे कि इस बार गरमी में शहर के लोगों को पानी की समस्या न हो. अभी से प्लान होने के बाद एजेंसी को गरमी के दिनों में जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी.
दीपक भुवानियां, मेयर
गंगा के जल स्तर के घटने की सूचना और इसकी तैयारी को लेकर बुडको के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर को पत्र लिखा गया है. अभी जलापूर्ति की कोई समस्या नहीं है. इस बार गरमी के पहले सारी योजना तैयार कर ली जायेगी, ताकि शहरवासियों को जलापूर्ति में कोई परेशानी न हो.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट हेड, पैन इंडिया एजेंसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement