काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
Advertisement
बिजलीकर्मियों की हड़ताल आज चालू रहेगी बिजली, मगर बंद रहेंगे काउंटर
काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध भागलपुर : बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल का विरोध जताया. कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि यह सांकेतिक हड़ताल है. मगर, मांगें पूरी नहीं हुई, तो आगे बेमियादी हड़ताल करेंगे. इधर, कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने […]
भागलपुर : बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल का विरोध जताया. कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि यह सांकेतिक हड़ताल है. मगर, मांगें पूरी नहीं हुई, तो आगे बेमियादी हड़ताल करेंगे. इधर, कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के दौरान बिजली चालू रहेगी, मगर काउंटर बंद रहेंगे. यह जानकारी बिजली श्रमिक संघ के महामंत्री आदित्य कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिजली श्रमिक संघ के बैनर तले लगभग 400 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. रविवार को बिजली श्रमिक संघ की आमसभा जिला स्कूल के प्रांगण में हुई थी.
इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि बीइडीसीपीएल प्रबंधन द्वारा मांगों को पूरी नहीं की जाती है, तो मांगों के समर्थन में 31 जनवरी को हड़ताल करेंगे. एक दिनी हड़ताल के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई, तो बेमियादी हड़ताल करेंगे. इसकी जवाबदेही बीइडीसीपीएल की होगी. संघ ने कंपनी को 30 जनवरी तक मांगों को पूरा करने की चेतावनी दी थी. सामूहिक छंटनी, बोनस सहित कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति, त्रिपक्षीय समझौता को लागू नहीं करने से संबंधित मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement