उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सांसद बुलो मंडल ने की मुलाकात
Advertisement
पथ निर्माण के विशेष सचिव के गांव की सड़क जल्द बनेगी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सांसद बुलो मंडल ने की मुलाकात नारायणपुर में जहाज घाट पर पुल निर्माण कराने का भी मिला भरोसा भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सोमवार को मिले. उन्हें भागलपुर जिले की सड़कों से जुड़ी समस्याओं से अवगत […]
नारायणपुर में जहाज घाट पर पुल निर्माण कराने का भी मिला भरोसा
भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सोमवार को मिले. उन्हें भागलपुर जिले की सड़कों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. यह जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि लगभग 16 लंबी शिवनारायणपुर-खवासपुर वाया किशनदासपुर, बुद्धुचक व टपुआ लिंक रोड का निर्माण होना है. यह सड़क जर्जर है. सड़क की चौड़ाई लगभग 3.7 मीटर है. इसकी चौड़ाई बढ़ा कर साढ़े पांच मीटर की जायेगी. यह पीसीसी और अलकतरे वाली सड़क बनेगी. सड़क का निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. केवल टेंडर होना बाकी है.
टेंडर होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. सांसद के अनुरोध पर डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री ने इस सप्ताह के अंदर टेंडर निकालने की बात कही है. सांसद बुलो मंडल ने नारायणपुर जहाज घाट पर पुल निर्माण की भी मांग की है, उस मांग को भी गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शीघ्र बिहपुर के नारायणपुर में जहाज घाट पर पुल निर्माण की बात कही है. उन्होंने बताया कि नारायणपुर के लोगों की यह मांग बहुत पुरानी है. पुल बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा. मौके पर पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान व अन्य थे.
पथ निर्माण के विशेष सचिव के गांव की है शिवनारायणपुर-खवासपुर रोड
शिवनारायणपुर-खवासपुर वाया किशनदासपुर, बुद्धुचक व टपुआ लिंक रोड पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव सह अपर आयुक्त लक्ष्मी नारायण दास के गांव की है. रोड निर्माण को लेकर पिछले साल जुलाई में पहल हुई थी. इसका लगभग 31.49 करोड़ का एस्टिमेट बना था. फिर भी रोड का निर्माण अभी तक अटका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement