गोपालपुर : मां सरस्वती की पूजा की तैयारी गोपालपुर प्रखंड में जोर-शोर से हो रही है. प्रतिमा निर्माण कर रहे कलाकार सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं. छात्रों व युवकों की टोली गांव के चौराहों पर पंडाल निर्माण कर सरस्वती पूजा की तैयारी कर रहे हैं. सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रा
अपने विद्यालयों को साफ-सुथरा कर पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं. आवासीय आइडियल विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बुद्धूचक गांव में गंगा के किनारे दो स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले के आयोजन की तैयारी ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. दो दिनों तक नाटक का मंचन होगा.