22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों को अपना वेबसाइट नहीं कैसे होंगे एसएसआर रिपोर्ट अपलोड

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के 29 अंगीभूत कॉलेजों में कुछ नामचीन कॉलेज को छोड़ बाकी कॉलेजों को अपना वेबसाइट नहीं है. राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक विवि के 24 अंगीभूत कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर कॉलेज का एसएसआर रिपोर्ट अपलोड करने के लिए कहा गया है. इसकी जानकारी नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के 29 अंगीभूत कॉलेजों में कुछ नामचीन कॉलेज को छोड़ बाकी कॉलेजों को अपना वेबसाइट नहीं है. राजभवन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक विवि के 24 अंगीभूत कॉलेजों को अपने वेबसाइट पर कॉलेज का एसएसआर रिपोर्ट अपलोड करने के लिए कहा गया है.
इसकी जानकारी नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) को देनी है. कॉलेजों का नैक से मूल्यांकन नहीं होने पर यूजीसी से मिलने वाली अनुदान की राशि बंद हो जायेगी. राजभवन के निर्देश पर विवि नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक ठाकुर ने 24 कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेज कर निर्धारित तिथि के अंदर कॉलेज एसएसआर रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है.
विवि सूत्रों के अनुसार विवि के कुछ नामचीन कॉलेजों को छोड़ अन्य कॉलेजों ने अपना वेबसाइट तैयार नहीं किया है. प्रतिदिन कॉलेजों से शिक्षकों की भेजे जाने वाली उपस्थिति विवरणी रिपोर्ट भी बाजार के कैफे से विवि भेजी जाती है. कई ऐसे अंगीभूत कॉलेज हैं जहां बिजली, इंटरनेट, कंप्यूटर आदि की व्यवस्था नहीं है. विवि नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेजों के प्राचार्य से कहा गया कि सबसे से पहले कॉलेज का वेबसाइट तैयार करें. जिस स्थिति में कॉलेज है उसी हालत में एसएसआर रिपोर्ट तैयार करें. कॉलेज के वेबसाइट पर रिपोर्ट को अपलोड करें.
इसकी जानकारी नैक मुख्यालय व विवि को उपलब्ध करायें. यदि कॉलेज निर्धारित तिथि के अंदर एसएसआर रिपोर्ट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड नहीं करते हैं, तो यूजीसी से कॉलेजों को मिलने वाली अनुदान की राशि रोक दी जायेगी. पूर्व में भी नैक मूल्यांकन कराने को लेकर बचे हुए कॉलेजों को विवि द्वारा पत्र भेजा जा चुका है. कुछ कॉलेजों ने नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुछ कॉलेजों में यह प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हो पायी है. ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार कर राजभवन को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें