Advertisement
21 फीसदी छात्राएं कर जाती हैं ड्राप आउट
भागलपुर : माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति के प्रतिशत में गिरावट व ड्राप आउट रोकने के लिए प्रधानाध्यापकों के द्वारा किशोरी मंच का गठन किया जायेगा. जिले में करीब 177 माध्यमिक विद्यालय हैं. पिछले साल जिले में करीब 21 फीसदी छात्राओं की उपस्थिति में गिरावट दर्ज की गयी थी. किशोरी मंच का गठन कर […]
भागलपुर : माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति के प्रतिशत में गिरावट व ड्राप आउट रोकने के लिए प्रधानाध्यापकों के द्वारा किशोरी मंच का गठन किया जायेगा. जिले में करीब 177 माध्यमिक विद्यालय हैं. पिछले साल जिले में करीब 21 फीसदी छात्राओं की उपस्थिति में गिरावट दर्ज की गयी थी. किशोरी मंच का गठन कर किशोरियों को अभिव्यक्ति के लिए मंच उपलब्ध कराने के साथ उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करना, सृजनात्मक अभिव्यक्ति के लिए लेखन, चित्रकारिता, पेंटिंग कौशल विकसित करना, छात्राओं व उनके अभिभावकों को अधिकारों के प्रति चेतना जागृत करना, विद्यालय व अभिभावक के बीच समन्वय स्थापित किया जायेगा.
मंच के गठन की प्रक्रिया
विद्यालय में एक शिक्षिका को मंच संचालन के लिए नामित किया जायेगा. शिक्षिका विद्यालय में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में शिक्षक को भी नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया जा सकता है.
यह शिक्षक किशोरी मंच सुगमकर्ता के रूप में कार्य करेंगे. किशोरी मंच के गठन की प्रक्रिया चिह्नित सुगमकर्ता शिक्षक के मार्गदर्शन में संचालित होगी. मंच की सदस्या नवम वर्ग की 30-35 छात्राएं व दशम वर्ग की पांच छात्राएं होंगी. प्रत्येक विद्यालय में किशोरी मंच में चार छात्राओं को प्रेरक छात्रा के रूप में चयनित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement