Advertisement
बजट से पहले पूरी हों मांगें, नहीं तो आमरण अनशन
कहलगांव : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले कहलगांव के एनटीपीसी पीटीएस स्थित आम्रपाली भवन में रविवार को शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक समुदाय और सरकार की भूमिका विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार, […]
कहलगांव : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले कहलगांव के एनटीपीसी पीटीएस स्थित आम्रपाली भवन में रविवार को शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक समुदाय और सरकार की भूमिका विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार, मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव केशव कुमार, प्रदेश के पदाधिकारी आनंद कौशल सिंह, नवीन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह तथा कई जिले के अध्यक्षों और सचिवों ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि सूबे के सभी 534 प्रखंडों में शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन का हक नहीं दे रही.
आठ जुलाई 2015 को मुख्य सचिव द्वारा तीन माह के अंदर नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त निर्धारण का लिखित आश्वासन दिया गया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है. यदि सरकार ने हमारी मांगें बजट सत्र के पूर्व पूरी करने की घोषणा नहीं की, तो बजट सत्र के बाद शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी कर देंगे और पटना में आमरण अनशन करेंगे. अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित करते हुए जोरदार ढंग से मांगें उठायीं. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण यादव तथा मंच संचालन शिक्षक शिवशंकर राय, अवध किशोर व रीतेश चंद्र भारती ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन : महासम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. महर्षि मेंहीं संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार ने अपने छात्रों के साथ गीत-संगीत प्रस्तुत किये. कई शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement