अधीक्षण अभियंता से बातचीत के बाद बोले सांसद बुलो मंडल
Advertisement
एनएच 80 की होगी मरम्मत, पुल भी बनेंगे
अधीक्षण अभियंता से बातचीत के बाद बोले सांसद बुलो मंडल भागलपुर : छह माह में चार खुशखबरी देने की तैयारी चल रही है. इसमें 14 किलोमीटर तक रमजानीपुर से पीरपैंती तक की एनएच 80 16 करोड़ की लागत से बनेगी. घोरघट, चंपा व भैना पुल बनकर तैयार हो जायेगा. एनएच के अधीक्षण अभियंता नागेंद्र भगत […]
भागलपुर : छह माह में चार खुशखबरी देने की तैयारी चल रही है. इसमें 14 किलोमीटर तक रमजानीपुर से पीरपैंती तक की एनएच 80 16 करोड़ की लागत से बनेगी. घोरघट, चंपा व भैना पुल बनकर तैयार हो जायेगा. एनएच के अधीक्षण अभियंता नागेंद्र भगत से बातचीत के बाद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने संवाददाताओं को जानकारी देते कहा. उन्होंने बताया कि सबौर से रमजानीपुर 31 किलोमीटर, जिसका डीपीआर मंत्रालय में है. इस सड़क के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट है. रमजानीपुर से पीरपैंती तक 14 किलोमीटर तक की सड़क 16 करोड़ की लागत से बनेगी. इसमें ट्रैफिक वन-वे करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी,
ताकि सड़क को मजबूत बनाने में सुविधा हो. सांसद बुलो मंडल ने जिलाधिकारी से बात करके स्वीकृति दिला दी. एनएच के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इससे जाम की समस्या होगी. फिलहाल वन-वे ट्रैफिक मार्च तक रहेगा. सांसद श्री मंडल ने बताया कि घोरघट पुल का निर्माण आठ करोड़ से, चंपा नाला पुल का निर्माण 13 करोड़ रुपये व भैना पुल 10 करोड़ रुपये से बनाने का काम शुरू हो चुका है. एनएच के अधीक्षण अभियंता श्री भगत ने बताया कि सभी का निर्माण करने की समय सीमा डेढ़ वर्ष तक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद विभाग की ओर से छह माह का लक्ष्य रखा है.
सांसद श्री मंडल ने कहा कि शिवनारायणपुर से खवासपुर, किशनदासपुर होते हुए टपुआ रोड तक 16 किलोमीटर सड़क 27.2 करोड़ से बनेगी. इस सड़क के लिए आरडब्ल्यू से आरसीडी में ट्रांसफर कर दिया गया. यह टेंडर में चला गया. अनादिपुर से पीरपैंती तक 28.5 किलोमीटर सड़क 22 करोड़ से बनेगी. यह सड़क आरसीडी से काम शुरू हो चुका है. रंगरा प्रखंड में कटोरिया-तीनटेंगा पथ एफडीआर से मरम्मतीकरण का काम शुरू है. बाजार क्षेत्र में एक किलोमीटर तक फिर से पीसीसी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement