भागलपुर : चेक गणराज्य (यूरोप) से एक स्मार्ट पर्यटक युगल टोमस कोटोक और आइरीना बेडनारोवा ने भागलपुर जिले में गरुडों के प्रजनन स्थल का भ्रमण किया. एक महीने के भारत भ्रमण पर निकले इस युगल ने सड़क मार्ग से दिल्ली से सिक्किम और सिलीगुड़ी की यात्रा करते हुए भागलपुर में एक रात्रि विश्राम किया. शनिवार को कोसी कदवा दियारा का भ्रमण किया. इस स्थल की जानकारी उन्होंने इंटरनेट से प्राप्त की और अपने भ्रमण कार्यक्रम में शामिल कर लिया. इस जानकारी के आधार पर उन्होंने अरविंद मिश्रा से संपर्क कर उनसे सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने श्री मिश्रा और उनके दल में शामिल पक्षी प्रेमी दीपक साह,
ज्ञान चंद्र ज्ञानी, स्थानीय पशु चिकित्सक नगीना राय व होटलकर्मी अभिषेक के साथ इलाके का भ्रमण किया. पक्षियों के क्रिया कलापों को देखा. ग्रामीणों और उनके बच्चों के साथ घुल-मिलकर मस्ती भी की. गंगानगर टोले के ग्रामीण इन विदेशी पर्यटकों के आगमन से काफी खुश दिखाई दे रहे थे. कदवा थाना प्रभारी श्री कृष्ण कांत भारती ने उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की. इन पर्यटकों ने कुरसेला के पास कोसी नदी के कछार में भी इन गरुड़ों को खासी संख्या में अपना भोजन करते हुए देखा.टोमस कोटोक पेशे से समुद्र के अंदर गोताखोरी (स्कूबा डाइविंग) के विशेषज्ञ हैं. आइरीना बेडनारोवा स्नायु तंत्र की विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. अरविंद मिश्रा ने बताया कि यह पहला मौका है कि किसी विदेशी ने पर्यटक के रूप में यहां भ्रमण का कार्यक्रम निजी स्तर से बनाया हो.