27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की तरह गांवों को भी बनायेंगे स्मार्ट

भागलपुर : प्रमंडल आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हम स्मार्ट सिटी के वासी हैं. अब गांव को भी स्मार्ट तरीके से बनाया जायेगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को गांव हरिदासपुर से कर दी. अन्य गांव की भी बारी जल्द आयेगी. स्मार्ट सिटी को […]

भागलपुर : प्रमंडल आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हम स्मार्ट सिटी के वासी हैं. अब गांव को भी स्मार्ट तरीके से बनाया जायेगा. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जनवरी को गांव हरिदासपुर से कर दी. अन्य गांव की भी बारी जल्द आयेगी. स्मार्ट सिटी को आम लोगों की मदद से संवारा जायेगा. वह गुरुवार को सैंडिस में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले में मातृ शिशु मृत्यु सूचना की प्राप्ति के लिए टॉल फ्री नंबर और 1099 सुविधा दी गयी है.
सभी स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूराइज्ड ओपीडी पंजीकरण व दवा वितरण प्रारंभ हो चुका है. शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी व बढ़ावा देने वाली योजना में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना जिले के प्राथमिक व मध्य स्कूल में संचालित हो रहा है. समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की झांकी निकली गयी. इस अवसर पर डीएम आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे. गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को सर्वश्रेष्ठ झांकी की भी घोषणा मौके पर हो गयी. एडीएम हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि सुधा की झांकी को प्रथम, परिवहन विभाग को दूसरा व जिला जल व स्वच्छता विभाग को तीसरा स्थान मिला. समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मान दिया.
सबौर में कई जगहों पर झंडोत्तोलन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबौर क्षेत्र के सरकारी व गैरसकारी संस्थानों सहित कई जगहों पर तिंरगा झंडा फहराया गया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अभय कुमार, साक्षरता में बीडीओ डॉ नुजहत जहां, थाना में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, चकबंदी में सीओ अनुज कुमार झा, सीडीपीओ कार्यालय में मीणा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में एमओ एस एस कुमार, उच्च विद्यालय सबौर में प्राचार्य कैलाश रजक, बालिका उच्च विद्यालय प्राचार्या, जगतपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौधरी, रानी तालाब मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रकाश चौधरी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में संचालिका अनिता कुमारी, फतेहपुर मदरसा में मो इरशाद, फतेहपुर पंचायत में व्यापारी टोला चौक पर समाज सेवी जयप्रकाश मंडल, सुमन कुमार वाजपेयी ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें