शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित होटल की पुलिस ने की जांच
Advertisement
गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के होटलों की जांच
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित होटल की पुलिस ने की जांच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहरी और संदिग्ध लोगों की तलाशी में पुलिस पहुंची होटल भागलपुर : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार की रात होटलों की जांच की. पुलिस ने होटल […]
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाहरी और संदिग्ध लोगों की तलाशी में पुलिस पहुंची होटल
भागलपुर : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार की रात होटलों की जांच की. पुलिस ने होटल का रजिस्टर खंगाला और बाहर से आकर ठहरे लोगों के बारे में होटल प्रबंधन से पूछा. आतंकवादियों और नक्सलियों को लेकर पुलिस सतर्क है. गणतंत्र दिवस पर बाहरी लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. किसी संदिग्ध के दिखने पर उससे पूछताछ की जा रही है.
पूरे शहर में रहेगी कड़ी सुरक्षा : राष्ट्रीय पर्व के मौके पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. सभी थानाध्यक्षों से संदिग्धों पर नजर रखने और पूछताछ के लिए कहा गया है. शराबबंदी को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों और चार पहिये अन्य वाहनों की सघन जांच होगी. दो पहिये वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही है. किसी भी कीमत पर शराब की आवाजाही को रोकने की कोशिश की जा रही है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा को लेकर नजर रखी जा रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement