एसडीओ व एसडीपीओ ने किया अतिक्रमित स्थलों का निरीक्षण
Advertisement
छह तक हटायें अतिक्रमण नहीं, तो चलेगी जेसीबी
एसडीओ व एसडीपीओ ने किया अतिक्रमित स्थलों का निरीक्षण सन्हौला : प्रखंड में अतिक्रमित जगहों का बुधवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र बर्मा और एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने निरीक्षण किया. सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखे लोगों को दोनों अधिकारियों ने छह फरवरी तक अतिक्रमण हटा लेने को कहा. इसके बाद बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी […]
सन्हौला : प्रखंड में अतिक्रमित जगहों का बुधवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र बर्मा और एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने निरीक्षण किया. सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखे लोगों को दोनों अधिकारियों ने छह फरवरी तक अतिक्रमण हटा लेने को कहा. इसके बाद बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी से अवैध निर्माण हटाया जायेगा.
कहां-कहां अतिक्रमण : प्रखंड के बेजाचक में दिलीप रजक, महियाम गांधी मैदान के पास गेनू मंडल व अन्य तथा पोठिया बिश्वासपुर गावं के पास रंजन झा ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है. बेजाचक में प्रशासन ने पूर्व में आधा-अधूरा अतिक्रमण हटाया था. अभी भी यहां मुख्य मार्ग होकर बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल है. महियामा स्थित गांधी मैदान के पास अतिक्रमण के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. वाहन मैदान होकर गुजर रहे हैं, जिससे मैदान को नुकसान हो रहा है. मैदान में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचायी है. सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर भूड़िया मोड़ के पास पुराने गेट जर्जर हो गया है. यह कभी भी गिर सकता है. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन ने इसे भी तोड़ने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ जयबर्धन गुप्ता, सीओ रंजन कुमार, सन्हौला के थानाध्यक्ष पवन कुमार, अंचल अमीन संजय सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement