नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पकरा 14 नंबर सड़क पर जांच के क्रम में एक टेंपो से 169 बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला व चालक को गिरफ्तार किया गया है. घटना सोमवार के सुबह की है, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया के तेतरी पकड़ा 14 नंबर सड़क पर चेकिंग के दौरान भागलपुर से आ रहे ऑटो में एक महिला अपने बच्चे के साथ सवार होकर नवगछिया की ओर जा रही थी. तलाशी लेने पर ऑटो से 169 बोतल शराब बरामद हुई,
जिसमें 92 बोतल इंपीरियल ब्लू व 77 बोतल ओल्ड मोंक थे. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि शराब झारखंड से नवगछिया लाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर शराब बरामद किया गया है. नवगछिया के मनिया मोर के ऑटो चालक अजय साह और ऑटो में सवार महिला रंगरा के भीम दास टोला के पवन मंडल की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी एक खेप की शराब बेची जा चुकी है, यह दूसरी खेप नवगछिया में खपाने के लिए लायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी महिला पूर्व से इस धंधे में कार्यरत हैं, जिसे ढाल बना कर शराब का व्यवसाय किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष, टाइगर मोबाइल, महिला सिपाही मौजूद थे.