जिन घरों में नहीं पहुंची है बिजली, वहां खंभे गाड़े जा रहे और कनेक्शन दिया जा रहा
Advertisement
हरिदासपुर में अधूरे काम को िकया जा रहा पूरा
जिन घरों में नहीं पहुंची है बिजली, वहां खंभे गाड़े जा रहे और कनेक्शन दिया जा रहा सड़क निर्माण का काम भी जारी, हो रहा कालीकरण भागलपुर : नाथनगर के हरिदासपुर गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिस तरह का उत्साह था और 20 जनवरी को भीड़ हुई थी, वैसा तो उनके जाने के […]
सड़क निर्माण का काम भी जारी, हो रहा कालीकरण
भागलपुर : नाथनगर के हरिदासपुर गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिस तरह का उत्साह था और 20 जनवरी को भीड़ हुई थी, वैसा तो उनके जाने के बाद नहीं है. लेकिन गांव में विकास के अधूरे काम अभी भी पूरे किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के जाने से विकास कार्यों के रुक जाने की आशंका लोग जता रहे थे. लेकिन बचे-खुचे काम पूरे किये जा रहे हैं. गांव में कुछ लोग रह गये थे, जिन्हें बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सका था. उन्हें बिजली कनेक्शन देने का काम चल रहा है. बिजलीकर्मी पोल गाड़ने का काम पूरे कर रहे हैं और कनेक्शन भी दे रहे हैं. मनरेगा भवन निर्माण का काम पूरा हो गया है.
रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र के बगल के गड्ढे में गांव से निकलनेवाला पानी पहुंचने लगा है. लेकिन अभी गड्ढा भरा नहीं है. ग्रामीणों को गड्ढे में पानी को फिल्टर होता देखने का इंतजार है. रविवार को भी गार्डन में सिंचाई की गयी थी. गार्डन में फूल खिले थे. रविवार होने के कारण स्कूल बंद था. लेकिन ग्रामीण रामानुज कुमार ने बताया कि सोमवार से स्कूल खुल जायेगा. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के कपड़े उतारने के मामले को लेकर शनिवार की रात दो पदाधिकारी पूछताछ करने के लिए आये थे. गांव में खुले नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा का काम जारी है. सड़क पर कालीकरण का काम भी जारी है. पेयजल की आपूर्ति भी नियमित होने की बात ग्रामीणों ने बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement