अपने संबोधन में सुशील मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जहां कभी जननायक के पांव पड़े वहां पर आज मैं उनके जयंती समारोह में शिरकत कर रहा हूं. रायपुर के पास कर्पूरी ठाकुर द्वारा शिलान्यास किये गये कर्पूरी बांध की उन्होंने चर्चा की. सुमो ने कहा कि कर्पूरी जी के कारण ही सरकारी नौकरी में अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण मिला. लेकिन, अगर जनसंघ नहीं होता, तो कर्पूरी ठाकुर सीएम नहीं बन पाते और अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दे पाते.
कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो उस समय जनसंघ के पंडित कैलशपति मिश्र वित्त मंत्री थे. दोनों ने मिल कर बिहार के अतिपिछड़ा समाज को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया. कांग्रेस के लोग 50 वर्ष तक बिहार में राज करते रहे लेकिन पिछड़े, अतिपिछड़े और गरीबों की चिंता नहीं की. लालू जी ने तो 15 साल तक अतिपिछड़ों को मार कर भगाने का काम किया.