21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी के कारण अतिपिछड़ों को मिला आरक्षण : सुमो

नवगछिया : नारायणपुर प्रखंड के रायपुर स्थित बगरंजबली मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से मनाये जा रहे कर्पूरी जयंती पखवारा के तहत आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन में गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिरकत की. अपने संबोधन में सुशील मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी […]

नवगछिया : नारायणपुर प्रखंड के रायपुर स्थित बगरंजबली मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से मनाये जा रहे कर्पूरी जयंती पखवारा के तहत आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन में गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिरकत की.

अपने संबोधन में सुशील मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जहां कभी जननायक के पांव पड़े वहां पर आज मैं उनके जयंती समारोह में शिरकत कर रहा हूं. रायपुर के पास कर्पूरी ठाकुर द्वारा शिलान्यास किये गये कर्पूरी बांध की उन्होंने चर्चा की. सुमो ने कहा कि कर्पूरी जी के कारण ही सरकारी नौकरी में अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण मिला. लेकिन, अगर जनसंघ नहीं होता, तो कर्पूरी ठाकुर सीएम नहीं बन पाते और अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण नहीं दे पाते.

कर्पूरी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो उस समय जनसंघ के पंडित कैलशपति मिश्र वित्त मंत्री थे. दोनों ने मिल कर बिहार के अतिपिछड़ा समाज को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया. कांग्रेस के लोग 50 वर्ष तक बिहार में राज करते रहे लेकिन पिछड़े, अतिपिछड़े और गरीबों की चिंता नहीं की. लालू जी ने तो 15 साल तक अतिपिछड़ों को मार कर भगाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें