बैठक के तुरंत बाद कार्यपालक अभियंता नागेंद्र भगत को अपनी गाड़ी में बैठाया और हाइवे के भौतिक सत्यापन के लिए निकल गये. सीएम की बैठक से पूर्व पूरे दिन एनएच के अभियंताओं को लेकर चीफ इंजीनियर ने भागलपुर-कहलगांव एनएच पर बिताया. चीफ इंजीनियर ने बाइपास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड से जानकारी ली कि कहां से कहां तक रोड बनी है. रेलवे ब्रिज का काम कहां तक पूरा हुआ है. उन्होंने उन पुल-पुलियों के बारे में भी जानकारी ली, जिसका काम अबतक शुरू नहीं हो सका. एनएच अधिकारियों के साथ बैठक और हाइवे का भौतिक सत्यापन आदि कार्य सीएम की बैठक की तैयारी को लेकर किया गया.