आयोजन. नवगछिया अनुमंडल में 96 किलोमीटर की होगी मानव शृंखला
Advertisement
दो लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
आयोजन. नवगछिया अनुमंडल में 96 किलोमीटर की होगी मानव शृंखला सेक्टर व जोन को किया गया चिह्नित नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में 96 किमी के दायरे में मानव शृंखला बनेगी, जिसमें करीब दो लाख लोग शामिल होंगे. इसमें नवगछिया से 60 हजार, खरीक से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से अाठ हजार, रंगरा […]
सेक्टर व जोन को किया गया चिह्नित
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में 96 किमी के दायरे में मानव शृंखला बनेगी, जिसमें करीब दो लाख लोग शामिल होंगे. इसमें नवगछिया से 60 हजार, खरीक से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से अाठ हजार, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28 हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग शामिल होंगे. नारायणपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर, सात सबजोनल, 50 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
बिहपुर में 14 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 140 सेक्टर, 10 सबजोनल 75 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. खरीक के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर सात सबजोनल, 50 कोऑर्डिनेटर, एक जोनल पदाधिकारी, नवगछिया के 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 300 सेक्टर, 21 सबजोनल, 150 कोऑर्डिनेटर, एक जोनल, रंगरा चौक के 12 किलोमीटर के दायरे में 120 सेक्टर, 8 सबजोनल, 6 कोऑर्डिनेटर, एक जोनल, गोपालपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्रफल में
160 सेक्टर, 7 सबजोनल, 80 कोऑर्डिनेटर, एक जोनल, इस्माइलपुर के चार किलोमीटर के क्षेत्रफल में 40 सेक्टर, तीन सबजोनल, 20 कोऑर्डिनेटर, एक जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल को 960 सेक्टर में बांटा गया है. 637 जोनल, 485 कोऑर्डिनेटर व सात जोनल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा मानव शृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी. एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रशासन द्वारा गुरुवार को अनुमंडल परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी.
नवगछिया अनुमंडल में 120 स्थान रहेंगे सील : एसडीओ
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों, बीडीओ, सीओ, जीविका दीदी, शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि मानव शृंखला वाले दिन सभी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर पहुंच जायेंगे. उस दिन अनुमंडल में 120 जगहों को ब्लॉक किया जायेगा. पुलिस मानव शृंखला समाप्त होने के बाद पुलिस महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पर भेजेंगे.जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यस्थल पर बने रहेंगे. 21 जनवरी को सुबह सात बजे से स्थिति सामान्य होने तक बड़े व छोटे सभी वाहन बंद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement