23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जनवरी से पहले बदल दें गांव का लुक

सीएम आगमन. कमिश्नर व डीआइजी ने गांव हरिदासपुर का किया दौरा, कमिश्नर बाेले कामों का लिया जायजा गांव जानेवाली सड़क निर्माण पर दिया जोर बिजली काउंटर व पानी के कनेक्शन के बारे में अफसरों से ली जानकार : भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए चयनित गांव हरिदासपुर में […]

सीएम आगमन. कमिश्नर व डीआइजी ने गांव हरिदासपुर का किया दौरा, कमिश्नर बाेले

कामों का लिया जायजा गांव जानेवाली सड़क निर्माण पर दिया जोर
बिजली काउंटर व पानी के कनेक्शन के बारे में अफसरों से ली जानकार :
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए चयनित गांव हरिदासपुर में रविवार को तमाम विकास के काम देखा और कहा कि जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उसमें तेजी लाने की जरूरत है. गांव तक जानेवाली सड़क के निर्माण में तेजी लानी होगी. निर्माण का काम युद्ध स्तर पर करना होगा. गांव में लगे विकास शिविर के बिजली काउंटर पर उपभोक्ताओं से बातचीत की. साथ ही पानी के कनेक्शन के बारे में अफसरों से जानकारी ली.
उन्होंने सभी से 18 जनवरी के जिला स्तर पर होने वाले रिहर्सल से पहले सभी तैयारी पूरा करने के निर्देश दिये. डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने भी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. दौरे में डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज, डीडीसी अमित कुमार, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद आदि थे.
हर घर नल : तब तो प्रत्येक दिन 25 घरों को देना होगा पानी कनेक्शन : पानी कनेक्शन में कुल 110 घरों में से 27 घर में कनेक्शन हुआ. पहले तीन गैंग काम करते थे, अब आठ गैंग को लगाया गया. कमिश्नर ने कहा कि 17 जनवरी तक काम कर लें. बिजली शिविर में एपीएल के 70 व बीपीएल के 103 कनेक्शन आवेदन आये हैं. इसमें अकेले 72 कनेक्शन आवेदन हरिदासपुर के हैं. कमिश्नर ने सभी कनेक्शन दो दिनों के अंदर कर देना होगा.वार्ड-11 गांव हरिदासपुर की प्राथमिक विद्यालय तक सड़क के एक तरफ नाला बन रहा है. नाला को दूषित पानी के अलावा सड़क का पानी भी नाला से बहाव करने के लिए कहा गया. कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने गांव में बननेवाले जलमीनार को देखा. बताया कि बैट्री संचालित योजना से ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलेगा.
गांव हरिदासपुर के प्रवेश द्वार पर लगेगा डिस्प्ले बोर्ड
डीएम आदेश तितरमारे ने गांव हरिदासपुर के प्रवेश द्वार को एक मॉडल लुक देने के लिए एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए कहा. कमिश्नर दौरे को लेकर रविवार को गांव पहुंचने पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास को कई तरह के काम करने का निर्देश दिया. प्रवेश द्वार पर बड़ा फ्लैक्स बोर्ड में गांव का एक मिनी मैप (संक्षिप्त नक्शा) होगा. डीएम ने बताया कि प्रवेश द्वार पर वार्ड सदस्य सपना देवी व मनरेगा भवन उद्घाटन स्थल पर गांव की मुखिया सीएम का स्वागत करेंगी. डीएम के दौरे में डीडीसी व एडीएम(राजस्व) के अलावा डीएसओ देवेंद्र कुमार दर्द, सदर डीसीएलआर सुबीर रंजन, सदर एसडीओ कुमार अनुज, अमलेंदु कुमार सिंह, पीएचइडी(पश्चिमी) कार्यपालक अभियंता रंजीत प्रसाद, डीपीओ(स्थापना) संजय कुमार, डीपीओ(आइसीडीएस) ब्रजबिहारी शर्मा आदि उपस्थित थे.
डीएम व एसएसपी ने प्रत्येक काम को किया अपडेट
डीडीसी सहित तमाम अफसरों को दिये कई निर्देश
सीडीपीओ को लगायी फटकार
डीएम अपने दौरे में हरिदासपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र-47 गये, वहां तैनात सीडीपीओ नाथनगर कुमार हेमा से रजिस्टर मांगा. इस पर उसने सेविका के पास रजिस्टर होने की बात कही. डीएम ने सीडीपीओ को फटकार लगायी.
ग्रामीणों से अपील
मौके पर डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ग्रामीण उनसे कोई िशकायत नहीं करें बल्कि सीएम का स्वागत इस रूप में करें कि सीएम उससे अभिभूत हो जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें