भागलपुर: ऑपरेशन नकेल के दूसरे दिन पुलिस अपराधियों की मांद में घुसी और सत्तन यादव, जुगवा मंडल, टैरा मंडल के इलाके में छापेमारी. हालांकि कोई कुख्यात हाथ नहीं लगा. लेकिन छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
अभियान के पहले दिन भी पुलिस ने सबौर, नाथनगर, ललमटिया और दियारा इलाके में छापेमारी की थी. अभियान में सबौर पुलिस, नाथनगर पुलिस, ललमटिया पुलिस शामिल थी. उधर, बरारी और तिलकामांझी पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर शातिर महेश यादव के घर में छापेमारी की, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला. पहले दिन इस अभियान के तहत 14 फरारी, वारंटी व आरोपी को अलग-अलग थानों की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. इसके अलावा 11 वारंट का भी निष्पादन अभियान के दौरान किया गया.
हत्या का आरोपी पकड़ाया
शनिवार देर रात अभियान के दौरान हबीबपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या आरोपी मो सद्दाम को गिरफ्तार किया है. वह बदरेआलमपुर का रहने वाला है. सद्दाम पर अपने पिता की हत्या का आरोप है. घटना 24 नवंबर 2011 की है. घटना के बाद सद्दाम का नाम केस में नहीं आया था. लेकिन अनुसंधान में उसकी संलिप्तता का पता चला. इसके बाद से पुलिस को सद्दाम की तलाश थी.
चंदन भी हुआ गिरफ्तार
उधर, देर रात तातारपुर थानाध्यक्ष केके अकेला ने महीनों से फरार वारंटी चंदन कुमार को नया बाजार इलाके से धर दबोचा. पहले तो चंदन चकमा देकर भागने की फिराक में था. लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे नाटकीय अंदाज में दबोच लिया