चौहान पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्कारशाला का समापन
Advertisement
छात्र शिक्षा के साथ सीखें संस्कार
चौहान पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्कारशाला का समापन लक्ष्य ऊंचा रखें, तो बनेंगे महान : एसएसपी स्कूल अच्छे हुए, पर खो गया संस्कार : पूर्व जज मैकाले की शिक्षा नीति से चौपट हो रहा देश : चौहान जगदीशपुर : चौहान पब्लिक स्कूल मे आयोिजत आठ दिवसीय संस्कारशाला का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह […]
लक्ष्य ऊंचा रखें, तो बनेंगे महान : एसएसपी
स्कूल अच्छे हुए, पर खो गया संस्कार : पूर्व जज
मैकाले की शिक्षा नीति से चौपट हो रहा देश : चौहान
जगदीशपुर : चौहान पब्लिक स्कूल मे आयोिजत आठ दिवसीय संस्कारशाला का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह मे पहुंचे सेवानिवृत्त जिला जज सह अध्यात्मिक गुरु अनुरागानंद ने कहा कि, आज स्कूल तो काफी अच्छे बन रहे हैं पर पहले जैसे इनसान नहीं बन पा रहे हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि छात्र सबसे पहले स्वयं की श्रेष्ठता को पहचानें और उसके अनुरूप अपने को संस्कारी बनायें. उन्होंने कहा कि आपकी भाषा ही आपके संस्कार को दर्शाती है. इसलिये कुछ भी बोलने से पहले उसे अवश्य तौलना चाहिये अन्यथा वह आपके संस्कार मे आ जायेगा. एसएसपी ने कहा कि बच्चे अपने लिये बड़ा लक्ष्य चुनें.
चौहान पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने कहा कि आजादी के इतने दिन बाद भी आज देश मे मैकाले की ही शिक्षा नीति लागू है. मैकाले की शिक्षा नीति का उद्येश्य था कि भारतीयों पर राज करना है तो सबसे पहले उसके संस्कारों को नष्ट करो. अगर बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार मिले तो वो हर सफलता अर्जित कर सकता है. समापन समारोह को तपोवर्द्धन चिकित्सा केंद्र के निदेशक डाॅ जयता सिंह, भागलपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव वैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अनिता बहन, चंद्राणी चौधरी, मीरा बहन आदि ने भी संबोधित किया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया. संस्कारशाला मे चौहान पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ चौहान कोचिंग सेंटर के छात्र मौजूद थे.
प्रसिद्ध गायक सुनील मिश्रा ने अपनी गायकी से समां बांध दिया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया. स्कूल की छात्रा अनिषा ने देश रंगीला गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत जमकर तालियां बटोरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement