भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर प्रस्तावित फोरलेन पुल और इसके एप्रोच रोड की लंबाई तय हो गयी है. पुला का एप्रोच रोड 11 किमी लंबा होगा और पुल की लंबाई 4.5 किमी होगी.
Advertisement
पुल 4.5, तो एप्रोच रोड 11 किमी होगा लंबा
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर प्रस्तावित फोरलेन पुल और इसके एप्रोच रोड की लंबाई तय हो गयी है. पुला का एप्रोच रोड 11 किमी लंबा होगा और पुल की लंबाई 4.5 किमी होगी. पुल निर्माण निगम अधिकारी की मानें, तो फरवरी में तय हो जायेगा कि डीपीआर बनाने वाली कंसल्टेंट एजेंसी कौन होगी. इसको […]
पुल निर्माण निगम अधिकारी की मानें, तो फरवरी में तय हो जायेगा कि डीपीआर बनाने वाली कंसल्टेंट एजेंसी कौन होगी. इसको लेकर नये सिरे से टेंडर निकाला गया है. इसका फाइनल टेंडर फरवरी में है. बता दें कि चार मार्च 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद से विभागीय प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
खगड़िया डिवीजन : पांचवी बार निकला टेंडर,
फाइनल 13 फरवरी को : खगड़िया डिवीजन के पाले में समानांतर पुल जाने के साथ ही इसका डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी चयन का टेंडर रद्द कर दिया गया. नये सिरे से पांचवी बार टेंडर निकाला गया है. फाइनेंसियल बिड यानी, फाइनल टेंडर 13 फरवरी को है. प्री-बिड मीटिंग पटना में 27 जनवरी को है. टेक्निकल बिड दो फरवरी और फाइनेंसियल बिड 13 फरवरी को खुलेगा.
भागलपुर डिवीजन : चार बार निकाला टेंडर, फिर भी नहीं हुआ फाइनल : खगड़िया डिवीजन में जाने से पहले प्रस्तावित समानांतर पुल के लिए लगभग 11 माह में भागलपुर डिवीजन ने चार बार कंसल्टेंसी एजेंसी चयन के लिए टेंडर निकाला. मगर, इसको फाइनल नहीं करा सका. अगर भागलपुर डिवीजन डीपीआर बनाने को लेकर कंसल्टेंसी एजेंसी चयन कर लिया रहता, को विदेशी तर्ज पर समानांतर पुल बनता. चौथी बार में विदेशी एजेंसी लुईस बर्गर कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की गुड़गांव शाखा ने टेंडर डाला था. यह सिंगल टेंडर था. इसके टेक्निकल बिड को मंजूरी मिल गयी थी. मगर इसको रद्द कर दिया गया है.
खगड़िया डिवीजन के पाले में जाने साथ निकला नये सिरे से टेंडर, फाइनल टेंडर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement