कहलगांव : अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र कहलगांव व पीरपैंती की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो अबुल बरकात ने बताया कि 155 कहलगांव विस क्षेत्र में 5312 व 154 पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र में 5537 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. कहलगांव में 2248 लोगों के नाम हटाये गये हैं.
अब कहलगांव विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 03 लाख 12 हजार 242 हो गयी है. इनमें पुरुष 01 लाख 64 हजार 568 व महिला 01 लाख 47 हजार 672 व अन्य दो मतदाता हैं. वहीं पीरपैंती विस क्षेत्र से 410 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 03 लाख 13 हजार 299 हो गयी है. इनमतें पुरुष 01 लाख 67 हजार 395 व महिला 01 लाख 45 हजार 897 सहित अन्य सात मतदाता हैं.