28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ दो गिरफ्तार

कहलगांव : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मुरकटिया चौक पर मंगलवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को 200 एमएल के 110 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रमोद चौधरी झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी बाराहाट […]

कहलगांव : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मुरकटिया चौक पर मंगलवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को 200 एमएल के 110 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रमोद चौधरी झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी बाराहाट का है.

उससे पूछताछ की जा रही है. बुधवार को उसे न्यायायिक हिरासत भेजा जायेगा.

सन्हौला . उधर सन्हौला के अमडंडा और सनोखर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 11 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सनोखर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गंगारामपुर गांव निवासी जयराम मरांडी को छह लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है. वह झारखंड से शराब लेकर आ रहा था. वही अमडंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंकिता गांव से गणेश राम के घर से पांच लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है. लेकिन, घर वाले फरार हो गये. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें