भागलपुर : भागलपुर शहरी क्षेत्र के सात सरकारी स्कूलों पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है. स्कूल बंद तो नहीं हुआ है, पर पठन-पाठन पर पिछले कई वर्षों से बाधा हो रही है.
Advertisement
सात सरकारी स्कूलों पर कब्जा, पढ़ाई में बाधा
भागलपुर : भागलपुर शहरी क्षेत्र के सात सरकारी स्कूलों पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है. स्कूल बंद तो नहीं हुआ है, पर पठन-पाठन पर पिछले कई वर्षों से बाधा हो रही है. इन सातों स्कूलों में दो हजार से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं. इन स्कूलों में अतिक्रमण होने की विस्तृत रिपोर्ट जिला […]
इन सातों स्कूलों में दो हजार से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं. इन स्कूलों में अतिक्रमण होने की विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को सौंपी. आयुक्त को यह रिपोर्ट सौंपने में डीइओ को चार महीने लग गये.
अब तक सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का दुस्साहस करने वाले शिक्षा के मंदिर की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इन अतिक्रमणकारियों के कब्जे को लेकर शुरुआत में स्कूल प्रशासन भी मौन रहा. अब सरकारी स्कूल प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के लिए कब्जेधारी चुनौती पेश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग की उदासीन रवैये के कारण इन स्कूलों में अतिक्रमणकारी बेखौफ हैं.
डीइओ ने कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
यह है सात सरकारी स्कूल
पोस्ट ऑफिस के समीप श्याम सुंदर विद्या निकेतन.
चांदपट्टी स्थित श्री हनुमान प्रसाद आदर्श उवि.
घंटाघर के समीप इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला.
गोशाला रोड स्थित टीएनबी कॉलेजियेट.
कंपनी बाग स्थित जगलाल उवि.
नाथनगर में गुरुकुल उच्च विद्यालय.
नाथनगर में सुखराज राय उवि.
कमिश्नर की राजस्व समीक्षा में होगी व्यापक चर्चा
सरकारी स्कूल में अतिक्रमण की शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट आयी है. कितने क्षेत्रफल पर अतिक्रमण है, इसकी भी जानकारी लेकर राजस्व की समीक्षा बैठक में बुलायी गयी है. इस बारे में बैठक में व्यापक चर्चा होगी.
अजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement