बिहपुर बीडीओ कार्यालय में लोगों का विरोध प्रदर्शन
Advertisement
कमिश्नर अजय कुमार चौधरी से बात करते रंगकर्मी चंद्रेश सहित अन्य.
बिहपुर बीडीओ कार्यालय में लोगों का विरोध प्रदर्शन भागलपुर : बिहपुर के बभनगामा पंचायत के मुखिया पति मुस्की भगत के खिलाफ गांव के कई लोग बीडीओ के पास पहुंच गये. ग्रामीणों ने मुखिया पति पर कई तरह के घोटाले का आरोप लगाया. इंदिरा आवास में अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया. काफी […]
भागलपुर : बिहपुर के बभनगामा पंचायत के मुखिया पति मुस्की भगत के खिलाफ गांव के कई लोग बीडीओ के पास पहुंच गये. ग्रामीणों ने मुखिया पति पर कई तरह के घोटाले का आरोप लगाया. इंदिरा आवास में अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया. काफी देर तक लोग वहां रुके रहे. बिहपुर की बीडीओ छाया कुमारी ने कहा कि मुखिया पति ने इंदिरा आवास सहायक को भी धमकी दी थी. उनके खिलाफ भी सनहा दर्ज कराया है. बीडीओ का कहना है कि मुखिया पति की शिकायत लेकर वह सोमवार को डीएम से मिलने गयी थी पर डीएम से मुलाकात नहीं हो पायी. उन्होंने मंगलवार को फिर से डीएम से मिलने जाने की बात कही. बीडीओ के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण वहां से लौटे.
सनहा दर्ज कराया तो लोगों को उकसाया बीडीओ ने : उधर मुखिया पति मुस्की भगत का कहना है कि बीडीओ के खिलाफ उसने सनहा दर्ज कराया है जिसके बाद बीडीओ ग्रामीणों को भड़का रही है. मुखिया पति ने आरोप लगाया कि बीडीओ हर बात में पैसे की मांग करती है. उसका काम नहीं होने देती. यह भी बताया गया कि बिहपुर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने भी बीडीओ के खिलाफ जिलाधिकारी को लिखा है. प्रमुख ने बीडीओ पर प्रधानमंत्री आवास सहायकों की बैठक बुलाये बिना ही प्रतीक्षा सूची तैयार कर लेने का आरोप लगाया है. इस लिस्ट को तैयार करने के लिए सर्वेक्षण नहीं कराने का आरोप बीडीओ पर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement